Top News
Next Story
NewsPoint

कन्या के जन्म पर परिवार में उत्साह की भावना हो : DM

Send Push

Jagruk Youth News, 7 october 2024, Amroha  , Amroha News अमरोहा। महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सुरक्षा स्वालंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में  एवं नगरपालिका अमरोहा अध्यक्ष शशि जैन की उपस्थित में  जिला अस्पताल अमरोहा में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, ।

इस अवसर पर कन्या जन्म देने वाली माताओं ने केक काटा जिस पर जिलाधिकारी  निधि गुप्ता वत्स ने व  शशि जैन ने उन्हें कन्या जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर  54 नवजात बालिकाओं के माता पिता को बधाई देकर  बेबी किट, मच्छरदानी एवं मिठाई देकर सम्मानित कर जिलाधिकारी ने बच्चों और उनके माताओं के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया ।

जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या के जन्म पर परिवार में उत्साह की भावना हो इसी के मद्देनजर यह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं है। कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार योजनाएं संचालित कर रही है। सभी से आह्वान किया कि बेटियों को बोझ न समझें।

लड़का-लड़की में समानता का व्यवहार करें। बेटियां किसी भी स्थिति में लड़कों से कम नहीं है सामाजिक आर्थिक राजनीतिक हर क्षेत्र में बालिकाएं प्रगति कर रही हैं उन्हें अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है अच्छे से उनकी देखभाल करें अच्छी शिक्षा दें वह स्वावलंबी होकर देश के विकास और नेतृत्व में महत्वपूर्ण योगदान देंगी ।

नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने कहा की मिशन शक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही है लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए सरकार की अच्छी योजना है। यह लोगों में लड़की और लड़का के प्रति भेद को दूर करेगी । लड़की को बोझ ना समझे उसे लड़के की तरह अच्छे से देखभाल पालन पोषण कर अच्छी शिक्षा दें। इस अवसर पर सीएमएस जिला चिकित्सालय  जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य डॉक्टर व  स्टाफ़ मौजूद रहे।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now